आयुक्त पाल ने नंदलालपुरा मे निर्माणाधीन दुकानों और उद्यान का किया निरीक्षण

Akanksha
Published on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज दोपहर नंदलालपुरा स्थित गोल मार्केट में निर्माणाधीन 124 दुकानो एवं निर्माणाधीन उद्यान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एस.के चेतन्य, एवं संबंधित निर्माणकर्ता एजेन्सी और कंसलटेन्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान योजना की जानकारी ली गई यहा पर बेसमेन्ट, ग्राउण्ड तथा प्रथम एवं द्वितीय तल पर 124 दुकानो का निर्माण किया जा रहा है तथा पास के हिस्से में उद्यान का निर्माण किया जा रहा है जिसमे मिट्टी डालकर लेण्ड स्केपिंग का कार्य किया जाना है। गार्डन के इंटेंस में गेट का भी निर्माण किया जानाहै। आयुक्त द्वारा निर्माण कार्य माह मार्च 2021 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गयेें।