पश्चिम बंगाल में ई-रिक्शा चालकों का सराहनीय कदम, बोर्ड परीक्षार्थियों को देंगे मुफ्त सेवा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 17, 2023

देशभर में इन दिनों 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ई-रिक्शा चालकों ने काफी सराहनीय कदम उठाया है। रिक्शा चालकों का कहना है कि वह बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों फ्त सेवा देंगे और उनसे किराया नहीं लेंगे।

बता दें, पश्चिम बंगाल में हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी। रिक्शा चालकों का कहना है कि कुछ परीक्षा केंद्र घर से 3 किलोमीटर के भीतर हैं, कुछ छात्रों के घर से 10 किलोमीटर दूर हैं। कई लोग परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने को लेकर चिंतित थे। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी ने यह सराहनीय कदम उठाया।

Also Read : Nia Sharma ने हॉट पोज से सोशल मीडिया पर लगाई आग, एक बार फिर बोल्ड लुक से मचाई तबाही

जानकारी के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTTUC) से संबद्ध रिक्शा चालक संघ ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए पूरी तरह निशुल्क सेवा की घोषणा की। इस पहल में 50 रिक्शा चालक शामिल हुए हैं। रिक्शा चालक परीक्षार्थियों को उनके आवास से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे।साथ ही रिक्शों के पीछे पोस्टर चिपकाए गए हैं।