आबकारी विभाग को लापरवाही पड़ी भारी, कलेक्टर ने भेजा अधिकारियों को नोटिस

Shivani Rathore
Published:

इंदौर: शहर में अपनी सक्रियता और तेज़तर्रार काम के लिए जाने वाले कलेक्टर मनीष सिंह ने बीते दिन फिर एक बड़ी कार्रवाई किया। उन्होंने ने सहायक आबकारी अधिकारी सहित 6 अन्य आरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उन्होंने लसूडिया क्षेत्र में संचालित कैफे में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही नहीं करने के कारण दिए है। और आबकारी विभाग की लापरवाही पर उन्होंने अपनी नाराज़गी जाहिर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर में चल रही जांच के दौरान लसूड़िया क्षेत्र अंतर्गत निपानिया में बैकयार्ड कैफे का संचालन हो रहा था। इस ढाबे में जांच के दौरान कई अनियमिता देखने को मिली। यहां पर बिना किसी परमिशन से आगंतुकों को शराब और बियर परोसी जा रही थी। इस दौरान कैफ़े के पास किसी भी प्रकार का शराब पिलाने के लिए कोई लाइसेंस भी नहीं था। जिसके कारण लसूडिया क्षेत्र की आबकारी टीम को इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी होने के बाद भी करवाई नहीं करने पर कारण बतायो नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव द्विवेदी, आरक्षक अरविंद शर्मा, आरक्षक के.के. भदोरिया, आरक्षक होशियार सिंह राजपूत, आरक्षक विपुल खरे तथा उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत रामटेके को नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं । जवाब प्रस्तुत न करने अथवा अनुपस्थित होने की दशा में दंडात्मक कार्यवाही निष्पादित की जाएगी ।