उज्जैन : कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीनेचर्ड स्पिरिट पीने से अब तक ( 18 अक्टूबर की सुबह 10 .25 बजे तक )कुल 12 व्यक्तियों की ही संदिग्ध मृत्यु हुई है। सभी 12 मृतकों का पोस्ट मार्टम करने के बाद विसरा जांच हेतु ग्वालियर लेबोरेटरी में भेज दिया गया है। मृतक अय्यूब पिता शफी हुसैन का विसरा जांच के लिए उसके परिजनों के आग्रह पर लेबोरेटरी को भेजा गया है । ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार, और पोस्टमार्टम में भी, प्रथमदृष्टया अल्कोहल पॉयजनिंग से मृत्यु का मामला नही पाया गया है । संदिग्ध रूप से डीनेचरड स्पिरिट के सेवन से उज्जैन में कुल 12 लोगों की मृत्यु हुई है । सोशल मीडिया पर 15 लोगों की मृत्यु की खबर चल रही है जो गलत है ।कलेक्टर ने अपील की है कि सोशल मीडिया बिना पुष्टि के भ्रामक समाचारों का प्रसारण ना करें ।
उज्जैन में हुई 12 संदिग्ध मौत को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने दी जानकारी
Ayushi
Published on: