निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन की सामूहिक कार्यवाही, ध्वस्त किए कई मकान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 20, 2020

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए अरूण वर्मा 4 रावजी बाजार, लक्की वर्मा 49 मालीपुरा, प्यारे मिया 29 लालाराम नगर, शबनम पति अश्विनी सिरोलिया 21 वृन्द्रावन पैलेस एक्सटेशन के अवैध निर्माण तथा साजीद चंदनवाला की एलआईजी लिंक रोड़ पर जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अवैध 3 मकान व बाउण्ड्रीवाल तोड़ने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त रिमुव्हल श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी ओ.पी. गोयल, परसराम अरोलिया, अश्विन जनवदे, नागेन्द्र सिंह भदौरिया भवन निरीक्षक विशाल राठौर, अजय कटारे रिमुव्हल विभाग के बबलू कल्याणे अवधेश जैन एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
    
निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही में झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 62 में अरूण वर्मा 4 राजवजी बाजार इन्दौर का 30 बाय 70 का जी प्लस टू का मकान एवं लक्की वर्मा पुराना 42 नया 49 मालीपुरा इन्दौर पर बना 3 बाय 40 के मकान में अवैध निर्माण कर बनाई गई बालकनी हटाई गई तथा ओटीएस पर अवैध निर्माण किया गया होने से 3 फ्लोर की सलेब तोडी गई। 

झोन क्रमांक 11 में 29 लालाराम नगर में प्यारेमिया का 30 बाय 50 के मकान में सेकेण्ड फलोर पर अवैध रूप से बनाया गया लगभग 1000 स्क्रेफीट का हाल व कमरा तथा प्रथम फ्लोर पर लगभ 200 फीट की अवैध बालकनी व गैलेरी व ग्राउण्ड फ्लोर पर अवैध रूप से सटर लगा बनाया गया चेंबर लगभग 200 स्के. फीट को तोडा गया। 

झोन क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 36 में शबनम पति अश्विनी सिरोलिया 21 वृन्दावन पैलेस एक्सटेशन पर 20 बाय 50 के मकान में अवैध रूप से सेकेण्ड फ्लोर पर पीवीसी से बनाया गया 400 स्के.फीट का हाल तोड़ा तथा फ्रन्ट व बेक एमओएस में अवैध रूप से बना रखी बालकनी व गैलेरी लगभग 200 स्के.फीट तोडी गई। 

इसके साथ साजीद चंदनवाला द्वारा एलआईजी लिंक रोड़ पर लगभग 100 बाय 100 की जमीन पर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल बनाकर कब्जा कर रखा था। उक्त बाउण्ड्रीवाल तोड कर तथा उक्त जमीन पर बनाये गये 15 बाय 15 के तीन कमरे तोडे जाकर लगभग दस हजार स्के.फीट जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान 2 पोकलेन मशीन एवं 3 जेसीबी 150 कर्मचारियों द्वारा तोडने की कार्यवाही की  गई।