पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले भाजपाइयों में दिखा जोश, मंदिर में चढ़ाया 70 किलो का लड्डू

कोयंबटूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिवस मनाएंगे. इससे ठीक पहले आज पीएम मोदी का तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने अनोखे रूप में जन्मदिन मनाया. पीएम के जन्मदिन को लेकर यहां भाजपाइयों में गजब का उत्साह देखा गया.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम के प्रति अपना सम्मान और खुशी जाहिर करते हुए उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भगवान शिव को सिवान कामाची अम्मन मंदिर में 70 किलोग्राम का लड्डू अर्पित किया है. पीएम मोदी कल 70 साल के हो रहे हैं और इस ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव के मंदिर में 70 किलो का लड्डू अर्पित किया है.

भाजपा अकार्यकर्ताओं ने न केवल भगवान के चरणों में लड्डू अर्पित किया, बल्कि उन्होंने मंदिर के बाहर जुलूस भी निकाला. बता दें कि इससे पहले 14 सितंबर को कार्यकर्ताओं द्वारा ‘सेवा सप्त’ नामक अभियान शुरू किया गया था. इसकी समाप्ति 20 सितंबर को होगी.