कोयला तस्करी मामला: रुजिरा बनर्जी से CBI की पूछताछ खत्म, ढेड़ घंटे तक चली बातचीत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 23, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियों के बीच CBI भी एक्शन में आ गई है। जिसके चलते कोयला तस्करी में जांच का दायरा बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार तक पहुंच चुका है। मंगलवार यानि आज सीबीआई ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से पूछताछ की। ये पूछताछ करीब डेढ़ घंटे तक चली। जिसके बाद सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर से निकल गई।

इस दौरान सीबीआई की टीम ने रुजिरा बनर्जी से कई सवाल किए। सीबीआई की ओर से पहले ही सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की गई थी। जिनमें कोयला तस्करी में अनूप माझी से क्या रिश्ता है? अनूप माझी ने आपके खाते में पैसे क्यों भेजे? अनूप माझी का नाम कोयला घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया है। आपको बता दे कि, रुजिरा बनर्जी पर तीन बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। पहला कोयला घोटाले में लेन-देना, दूसरा- विदेशी खातों में रकम, तीसरा- नागरिकता विवाद।

वहीं सीबीआई की टीम के पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचीं और रुजिरा से बातचीत करने के बाद थोड़ी देर बाद निकल गईं। जैसे ही ममता बनर्जी अभिषेक के घर से निकलीं वैसे ही सीबीआई की टीम वहां पहुंची। दरअसल, बीते रविवार को सीबीआई ने रुजिरा बनर्जी को नोटिस भेजा था। इस पर रुजिरा नरूला बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई को चिट्ठी लिखकर अधिकारियों से घर पर 23 फरवरी को पूछताछ के लिए कहा था।

इस बीच, सीबीआई ने सांसद और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की साली से भी पूछताछ की है। अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घर सीबीआई की टीम सोमवार को पहुंची थी। करीब तीन घंटे सीबीआई की टीम मेनका गंभीर से पूछताछ की।