जनसभा में CM योगी ने किया TMC पर तीखा प्रहार, बोले- ‘भगवा’ से भी घबराने लगी हैं ममता दीदी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 25, 2021

कोलकाता: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के पहले चरण में अब बस कुछ दिन ही बचे है, ऐसे में इन सभी राज्यों में चुनाव को लेकर घमासान छीड़ा हुआ है, और इस बार के चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा सियासी जंग पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर ममता सरकार और बीजेपी के बीच चुनावी सियासत छिड़ी हुई है। आज प्रथम चुनाव चरण के प्रचार का अंतिम दिन था जिसमे बीजेपी ने बंगाल में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है, इसके लिए पार्टी के प्रचार करने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सहित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतरे है।

गुरुवार को बीजेपी का प्रचार प्रसार की कामना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभाली है, आज CM योगी ने दक्षिण 24 परगना के सागर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए TMC पार्टी पर तीखा प्रहार किया है।

परगना के सागर विधानसभा क्षेत्र में CM योगी ने अपनी जनसभा के संबोधित करते हुए TMC पर जमकर हमला बोला है और कहां कि- “योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘TMC , कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार, गरीबी और अराजकता थी, और 10 साल में TMC ने कुछ नहीं किया, ममता दीदी ने किसी भी उद्योग को व्यवस्थित नहीं होने दिया, जो पहले से ही TMC के गुंडों के व्यापार को समृद्ध बनाने वाले थे।”

‘भगवा’ से भी घबराने लगी हैं ममता दीदी-CM योगी
आज इस जनसभा में CM योगी ने TMC को घेरते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है, और कहा है कि- “ममता दीदी गरीबों, मछुआरों, या किसानों का विकास नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वह सिर्फ और सिर्फ TMC का विकास चाहती हैं, उनका नारा ‘मेरा विकास और टीएमसी का विकास’ है, जबकि भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास.’ योगी ने कहा, ‘अब तो ममता दीदी ‘भगवा’ से भी घबराने लगी हैं।”

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि ‘ ममता दीदी को मालूम होना चाहिए कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. ‘भगवा’ वस्त्र को पहन कर ही स्वामी विवेकानंद जी ने वैश्विक मंच पर कहा था कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं और अष्टमी की पूजा में भी हम मां काली को भगवा अर्पित करते हैं।’ साथ ही उन्होंने आज बीजेपी की जीत बाद TMC के गुंडों को भी चेतवानी दी है।