सीएम योगी ने यूपी में हुई कोरोना टेस्टिंग को लेकर जताया संतोष, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 12, 2020
Yogi Aadityanath

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने उत्तरप्रदेश में हुए कोविड-19 के टेस्ट को लेकर संतोष जताया है। बता दे कि, प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 20 लाख से अधिक टेस्ट किये जा चुके है। वही, सीएम ने प्रदेश में टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी बरतते हुए बचाव और उपचार के प्रभावी प्रबंध निरंतर जारी रखे जाएं।

सीएम ने कहा कि, एल-3 कोविड चिकित्सालयों में एसजीपीजीआई से और एल-2 कोविड अस्पतालों में केजीएमयू से वर्चुअल आईसीयूका संचालन हो। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पूरी सक्रियता से काम करें. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार के व्यापक अभियान चलाकर लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए।

साथ ही योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता और सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन के साथ-साथ एंटी लार्वा रसायन के छिड़काव के भी निर्देश दिए। साथ ही आगामी पर्वों को मत्तेनजर रखते हुए बिजली की व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दाल, सब्जी की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए भी कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आम जनता को आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।