बिना नाम लिए सीएम ठाकरे ने बनाया BJP को निशाना, बोले- महाराष्ट्र न किसी से डरा और न ही डरेगा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 3, 2020

मुंबई। पिछले ही हफ्ते शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल पूरा कर लिया है। जिसके चलते प्रदेश की महा विकास अघाड़ी सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सरकार के एक साल के कामकाज का जिक्र किया। वही सरकार ने एक किताब का भी विमोचन किया, जिसका शीर्षक है- ‘महाराष्ट्र न कभी रुका है और न कभी रुकेगा। ‘

साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी का बिना नाम लिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ”जैसे कि किताब का कवर बता रहा है कि महाराष्ट्र कभी न रुका है और न कभी रुकेगा, मैं कहना चाहता हूं महाराष्ट्र न किसी से डरा है और न डरने वाला है। अगर कोई राजनीतिक संकट लाने की कोशिश कर रहा है तो उस संकट को भी हम तोड़ने की ताकत रखते हैं।”

उन्होंने कहा कि, “सरकार पर ये आरोप लगाया जाता है कि यह तीन पहियों वाली सरकार है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार में चौथा पहिया भी है और वह है लोगों के विश्वास का। हम हमारी सरकार को जनता के लिए समर्पित करते हैं और लोगों को यह विश्वास भी दिलाना चाहते हैं कि सरकार हर मोर्चे पर लोगों के साथ खड़ी हुई है।”