CM शिवराज की वर्चुअली कैबिनेट बैठक आज, उमा भारती की तरफ से आयोजित मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह निरस्त

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 25, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वर्चुअली कैबिनेट बैठक करेंगे। CM शिवराज अपने आवास स्थित कार्यालय से ही वर्चुअली कैबिनेट बैठक लेंगे। इस बैठक में लाड़ली बहना योजना और कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी मिलने की संभावना है। वहीं खबर आ रही है कि, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की तरफ से आयोजित मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह निरस्त कर दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन समारोह कर रही थी, लेकिन सीधी बस हादसे के चलते अभिनंदन समारोह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अभिनंदन समारोह आज रविंद्र भवन में 12.30 बजे होना था। इसके लिए उमा भारती ने जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा था। अभिनंदन समारोह का आयोजन माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के बैनर तले हो रहा था। लेकिन सीधी बस हादसे के चलते अभिनंदन समारोह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Also Read – ईरान की अमेरिका को खुली धमकी, कहा- डोनाल्ड ट्रम्प की करेंगे हत्या, तैयार की मिसाइल

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली कैबिनेट बैठक करेंगे। इसमें लाड़ली बहना योजना को मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, लाड़ली बहना योजना से हर साल करीब 12000 करोड़ रूपए का अतिरिक्त खर्च पड़ेगा, जबकी 5 सालों में 60 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। संभावना है कि इससे करीब एक करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रतिवर्ष लाभ मिलेगा। इसमें लाभ लेने के लिए 5 मार्च से फार्म भरे जाएंगे।