होली पर महिलाओं को सीएम शिवराज का बड़ा तोहफा, बस इस काम को करने से खाते में आएंगे 1000 रुपए

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: March 8, 2023

महिलाओं की आर्थिक कंडीशन मजबूत और सशक्त बनाने की कोशिश हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जाते हैं उसी तरह से इसी काम में प्रयासरत मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के माध्यम से नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य पर सीहोर जिले के गौरव दिवस और नर्मदा पुरम गौरव दिवस कार्यक्रम में एमपी लाडली बहना योजना 2023 का संचालन किया गया।

जिसका प्रमुख उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य के हरेक श्रमिक एवं निम्न वर्गीय स्त्रियों को 1000 की आर्थिक मदद प्रदान करना है मतलब कि इस योजना के माध्यम से हर वर्ष सभी महिलाओं को 12,000 की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी। एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ही एमपी लाडली बहना योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ 5 मार्च 2023 से कर दिया जाएगा तत्पश्चात 23 साल से ज्यादा एज वाली समस्त महिलाएं सफलतापूर्वक इस स्कीम हेतु अप्लाई कर सकती हैं।

मध्यप्रदेश राज्य की महिलाओं के सर्वांगीण उन्नति हेतु और स्वास्थ्य एवं शिक्षा के सतत लेवल को बनाए रखने एवं प्रत्येक घरों में महिलाओं के योगदान को मजबूत करने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा एमपी लाडली बहना योजना को संचालित किया जा रहा है। जोकि महिलाओं के सतत पोषण शिक्षा एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का बेहद ही महत्वूर्ण कदम होगा क्योंकि इस स्कीम के जरिए मध्यप्रदेश राज्य के तहत प्रत्येक 23 साल से लेकर 60 साल की शादीशुदा महिलाओं को भी इस स्कीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Also Read – अरविंद केजरीवाल ने नहीं मनाई आज होली, दिनभर से कर रहे ध्यान, बोले- खतरें में हैं लोकतंत्र

शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर यानी 5 मार्च 2023 को लाडली बिना योजना लांच कर दी है। योजना की घोषणा मुख्यमंत्री जी ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए योजना को लांच किया और उन्होंने बताया योजना का लाभ राज्य की विवाहित, अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा इत्यादि महिलाओं को मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया को लेकर उन्होंने बताया की लाडली बहना योजना के लिए 25 मार्च 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जो कि 30 अप्रैल 2023 तक चलेगी यानी कुल मिलाकर 35 दिन आवेदन प्रिक्रिया चलाई जाएगी। जबकि योजना का पैसा 10 जून 2023 से बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएंगे। बता दें, योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में डाली जाए करेगी।

Ladli Behna Yojana के द्धारा प्रत्येक पात्र महिलाओं को उसकी पात्रता अवधि के तहत प्रत्येक माह आधार कार्ड से लिंक डीबीटी बैंक अकाउंट में 1000 की आर्थिक मदद डिपॉजिट की जाएगी इसी के साथ ही 60 साल की एज से कम प्रत्येक महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु जितनी पेंशन राशि प्रदान की जाती है उसके अंतर्गत 1000 की राशि की आपूर्ति की जाएगी। इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को निःशुल्क आवेदन पत्र प्रदान किए जाएंगे।