काया-कल्प अभियान अवार्ड का वितरण करेंगे CM शिवराज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 27, 2021

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य विभाग के काया-कल्प अभियान के अवार्ड्स का वितरण मिन्टो हॉल में 27 मार्च को करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर हब संस्था एवं स्पोक संस्था का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटंगी, जिला जबलपुर, इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर (सुमन) का भी शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम की राज्य-स्तरीय कार्य-योजना का विमोचन और ई-संजीवनी टेली मेडिसिन के अवार्ड्स भी वितरित करेंगे।