CM शिवराज 20 लाख किसानों के खाते में अंतरित करेंगे 400 करोड़ रूपये

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 27, 2021

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 27 फरवरी को दमोह में जन-कल्याण से जुड़े अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह से प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत राशि प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य-स्तरीय होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रुपए की राशि उनके खाते अंतरित की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान एक अन्य कार्यक्रम में जिला-स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। यह कार्यक्रम तहसील ग्राउंड, दमोह पर होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान संत रविदास जयंती कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।