इंदौर आकर सीएम शिवराज ने दी सफाई में चौका लगाने की बधाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 28, 2020
shivraj singh

इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सुप्रे स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोअर्पण किया। इंदौर के लगातार सफाई में चौथी बार नम्बर वन आने पर उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह की तारीफ की और इंदौर की जनता के साथ प्रशासन को भी बधाई दी।

इसके अलावा कोरोना से निपटने में शिवराज ने इंदौर के संभागायुक्त, कलेक्टर, डीआईजी सहित चिकित्सकों और जनप्रतिनिधि की भी सराहना की। उन्होंने कहा आज इंदौर में 20 हजार से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। कोरोना एक अजीब बीमारी है, जो अपनों को भी दूर कर रही है। मैं मैं भी इसका भुक्तभोगी हूं।

शिवराज ने बताया कि जब मैं अस्पताल में 12 दिन भर्ती रहा तो अपने रूम से लेकर बाथरूम तक की सफाई की। इंदौर ने कोरोना से जंग में कई सफलताएं हासिल की है। आज इस नए अस्पताल के शुभारंभ के साथ एक और सफलता मिल गई है।

निजी अस्पतालों में हो रही लूट को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि निजी हॉस्पिटलों को लूट की अनुमति कतई नही दी जाएगी। उन्होंने अफसरों को मंच से ही निर्देश दिए कि जनता का इलाज बेहतर हो , लेकिन अवैध वसूली न होने दे।