नए साल पर सीएम शिवराज का इंदौर आगमन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 30, 2020

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक जनवरी 2021 को इंदौर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान सुबह साढ़े 9 बजे शिर्डी विमानतल से रवाना होकर सुबह 10.20 बजे इंदौर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर एक बजे वायुयान द्वारा वापस शिर्डी के लिए रवाना होंगे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का दौरा कार्यक्रम

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह 31 दिसम्बर को दोपहर सवा तीन बजे इंदौर आएंगे और रेसीडेंसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम इंदौर में ही करेंगे। मंत्री सिंह अगले दिन 1 जनवरी को प्रात: 11 बजे से गुलमर्ग केम्पस-2 कनाडिया एक्सटेंशन इंदौर में आयोजित प्रधानमंत्री जी द्वारा लाईट हाऊस प्रोजेक्ट के वर्चुअल शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात मंत्री सिंह दोपहर 1.15 बजे रेसीडेंसी कोठी में इंदौर मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक पश्चात दोपहर 2.30 बजे कार द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।