कीचड़ से भरे पथरीले रास्तों को पार कर लोगों से मिलने पहुंचे CM, वीडियो हुआ वायरल

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 29, 2021

ईटानगर: आपने पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के जनता के प्रति सेवा भाव के नूमने देखें होंगे लेकिन आज तक ऐसा कारनामा करने वाले अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू है जिन्होंने अपने राज्य के उस कोने में जाकर लोगों की बात सुनी और उनके द्वारा उठाई जा रही परेशानियों का जायजा खुद किया, उनकी इस बात के लिए उन्हें सोशल मिडिया पर तारीफों से नवाजा भी जा रहा है।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू ने अपने राज्य के विजयनगर में रहने वाले लोगों से मिलने के लिए कई मुश्किलों भरा रास्ता जो तय किया जोकि किसी भी CM के लिए आम बात नहीं है, इतना ही नहीं इस मुसीबतों से भरे रस्ते को तय करते हुए उन्होंने अपने फोटो भी ट्विटर अकाउंट अपलोड किये और इस बात की जानकारी दी जिसके बाद से लोगों द्वारा उनकी प्रशंसा रुक नहीं रही है।

अपने राज्य के लोगो से मिलने के लिए इतना कठिन रास्ता तय करने वाले CM खांडू ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि “ऐसे स्थान पर जा रहा हूं जहां पहुंचना काफी मुश्किल है, मियाओ से विजयनगर तक की 157 किलोमीटर की यात्रा के पहले दिन से जुड़ी तस्वीरें, कई मौकों पर मंजूरी मिलने के बाद भी पिछले काफी सालों से इस पूरे रास्ते पर सड़क नहीं बिछाई जा सकी है, लेकिन मार्च 2022 तक इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही होने लगेगी।” तबसे CM की ये फोटो सोशल मिडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।

CM पेमा खांडू ने अपने राज्य के लोगों की इस परेशानी को खुद देखने जाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि- “पहुंच से दूर एक स्थान पर हमारी पहुंचने के सफर की कहानी… कीचड़ और जंगल से गुजरते हुए 157 किलोमीटर की दूरी तय कर हमें मियाओ से विजयनगर तक पहुंचने में दो दिन लगे, विजयनगर एक बेहद ही खूबसूरत घाटी है जो कि तीन तरफ से म्यांमार से घिरा है।”