CM मोहन यादव जुटे 5वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी में, बोले ‘औद्योगिक विकास केंद्र बनेगा रीवा’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 20, 2024

प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सीरीज की शुरुआत की है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन अब तक राज्य के उज्जैन, जबलपुर, सागर और ग्वालियर में किया जा चुका है। अगला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 23 अक्टूबर को रीवा में होने वाला है।

सीएम मोहन यादव का कहना है कि इस कॉन्क्लेव के जरिए विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी। इस मंच से व्यापार, पर्यटन, उद्योग और कृषि क्षेत्रों को सशक्त बनाने के लिए मजबूत कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में व्यापारिक और औद्योगिक स्टेकहॉल्डर्स के लिए बिजनेस प्रमोशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।