CM ममता बनर्जी ने आज फिर उठाया फ्री वैक्सीन का मुद्दा, केंद्र से की ये अपील

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 3, 2021

कोरोना महामारी के बीच अप्रैल माह में संपन्न हुए चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 822 विधानसभा सीटों पर चुनाव की बीते दिन मतगणना चली। इस मतगणना में सबसे ज्यादा लोगों को बंगाल के परिणाम को लेकर उत्सुकता थी जो कल समाप्त हुई है, और एक बार फिर हैट्रिक लगाते हुए टीएमसी के प्रमुख और राज्य कि CM ममता बनर्जी ने तीसरी बार जीत हासिल कर बंगाल की सत्ता को अपने नाम किया है, एक फिर राज्य की CM अब ममता बनर्जी ही बनी है।

बता दें कि राज्य में तीसरी बार CM ममता की प्रचंड जीत पर देश के हर बड़े नेता ने उन्हें बधाई दी है, यहां तक कि खुद पीएम मोदी ने भी उन्हें ट्वीट के जरिये बधाई दी है और केंद्र से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया है, जीत के बाद CM ममता ने केन्द्र सरकार से देश भर में सभी को मुफ्त टीका लगवाने की मांग की है, और आज फिर इस मुद्दे पर उन्होंने सरकार से 30 हजार करोड़ रुपये जारी करने की अपील की, ताकि इस राशि से देश में मुफ टीकाकरण हो सके।

साथ ही बार के विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की, और बीजेपी को 77 सीटें हासिल हुई। टीएमसी की जीत के बाद CM ममता बनर्जी आज शाम पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी और सरकार के गठन का दावा पेश करेंगी। इस बात की जानकारी कल खुद राज्यपाल धनखड़ ट्वीट कर दी थी।