बेकाबू कोरोना की चपेट में सीएम केजरीवाल की वाइफ, खुद को किया क्‍वारंटीन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 20, 2021

दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अभी हाल ही में एक और कोरोना की खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वैसे उनकी पत्नी भी घर में आइसोलेट है।


दरअसल, दिल्‍ली में कोरोना वायरस से फैले संक्रमण से हालात भयावह हो गए हैं। ऐसे में हर दिन 20 हजार से ज्‍यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। वहीं दर्जनों की तादात में लोग की मृत्यु हो रही है। इस स्थति को देखते हुए सीएम ने बीते दिन ही लॉकडाउन का ऐलान किया था। दरअसल, दिल्‍ली में कोरोना बेड्स के साथ आईसीयू बेड की हो रही कमी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के साथ आम जनता की टेंशन बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली में छह दिन के लॉकडाउन के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की चौथी वेव चल रही है। इससे पहले तीसरी वेव में 8000 केस आये थे, लेकिन हमारा सिस्टम बंद नहीं हुआ था। अभी की हालत बहुत ज्यादा भयावह है। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ज्यादा तनाव में हैं। सीएम ने बताया कि अब 25000 हजार केस आने से हेल्थ सिस्टम गड़बड़ा रहा है लेकिन टूटा नहीं है। लेकिन हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ज्यादा तनाव में हैं। किसी भी व्यवस्था की अपनी सीमाएं हैं। हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं। इस लॉकडाउन में हम बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे।