CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकार करेगी बड़ी मदद

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 14, 2021
Arvind Kejriwal

देशभर में एक तरफ कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर कहीं संक्रमण की रफ़्तार तेज हो रही है. इसी बीच आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के साथ चर्चा की और मृत लोगों को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा कि “दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार बेड खाली हो गए है.आइसीयू के बेड भरे हुए हैं. यानी गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या बनी हुई है. दिल्ली में जो कोरोना के मामले कम हो रहे है उसमें लॉकडाउन की भूमिका रही. दिल्ली वासियों के अनुशासनत्मक तरीके से हो पाई है.”

केजरीवाल ने कहा कि “अगर हम ढीले पड़ गए तो कोरोना फिर से आ सकता है. कोरोना से बचने के लिए जितने भी उपाय है सभी अपनाएं. ढिलाई बिल्कुल नहीं करना है. आने वाले समय को देखते हुए दिल्ली सरकार अपनी पूरी तैयारी करेगी. कोरोना की वजह से जो बच्चे अनाथ हो गए हैं या ऐसे सभी परिवार जिन्होंने कमाई वाले सदस्यों को खोया है. उनके लिए हम हैं. ऐसे बच्चों की पढ़ाई पूरी कराने की हमारी जिम्मेदारी होगी. दिल्ली में हालात सुधर रहे है लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग जारी है.”

उन्होंने आगे कहा कि “रोजाना कोरोना केस घटकर साढ़े 8 हजार पर आ गए हैं. संक्रमण दर 12 फीसदी पर पहुंच चुका है. लेकिन लेकिन लड़ाई अभी बाकी है. लॉकडाउन के पालन का असर दिख रहा है. अस्पतालों में बेड्स भी खाली हो रहे हैं, लेकिन आईसीयू बेड अब भी भरे हुए हैं. गम्भीर मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. जिन बच्चों के माता-पिता गुजर गए, वे खुद को अनाथ ना समझें, मैं हूं ना. जिन बुजुर्गों के बच्चे नहीं रहे, उनका ख्याल हम रखेंगे.”