MCD चुनाव के टलने पर केंद्र पर भड़के CM केजरीवाल, कहा – ‘बहाने बनाती है सरकार’

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 11, 2022

नई दिल्ली: MCD के चुनाव टालने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोलै है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनती की है कि वह MCD के चुनावों को टाला ना जाए. सिर्फ इतना ही नहीं, सीएम केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर भी जमकर हल्ला बोला है. चुनाव आयोग के लिए सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक घंटे में चुनाव टालने के लिए अधिकारी कैसे तैयार हो सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली चुनाव आयोग ने 9 तारीख को एक प्रेस रिलीज जारी की थी. उसी दिन MCD चुनावों के तारीखों का एलान भी होना था. लेकिन कुछ समय बाद ही आयोग ने कहा कि तीनों निगमों को लेकर केंद्र चर्चा कर रहा है कि वह एक हो जाए. जिसके चलते चुनाव की तारीखों क एलान फ़िलहाल अभी नहीं हो सकता है.

MCD चुनाव के टलने पर केंद्र पर भड़के CM केजरीवाल, कहा - 'बहाने बनाती है सरकार'

यह भी पढ़े – Punjab: आज अपने CM पद से इस्तीफा देंगे चन्नी, कैबिनेट की बैठक में हो सकता है ये फैसला

आयोग की इस बात पर आज सीएम केजरीवाल ने कहा कि, केंद्र ने करीब 4 बजे चुनव आयोग को एक चिट्ठी लिखी जिसमें कहा गया कि हम दिल्ली के तीनों निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं. इसीलिए चुनावों की घोषणा न की जाए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अगर केंद्र को तीनों निगमों को एक ही करना था तो अबतक क्यों नहीं किया गया. MCD को एक करना केंद्र का सिर्फ एक बहाना है. सरकार का मकसद सिर्फ चुनाव टालना था.

वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ गई हैं. रुझानों में अब तक 90 से भी ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी हैं. वहीं अब दिल्ली के मुख़्यमंत्री और AAP के संयोजक Arvind Kejriwal ने इंक़लाबी जीत के लिए पंजाब के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को बधाई भी दी.

यह भी पढ़े – Alert! अब PAN Card को Aadhar Card से लिंक करना होगा जरुरी, इस बैंक ने दी ये चेतावनी

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि, “पंजाब वालों तुमने कमाल कर दिया। आज जो पंजाब के नतीजे आये हैं वो बहुत बड़ा इंकलाब हैं. चन्नी साहब हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए ये बहुत बड़ा इंकलाब हैं. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने कहा था आजादी मिलने के बाद हमने सिस्टम नहीं बदला। बस सरकार बदली। उन्होंने आरोप लगाए कि लोगों को जाना बूझकर गरीब रखा गया जबकि हमने ईमानदार राजनीती की शुरुआत की.”