Punjab: आज अपने CM पद से इस्तीफा देंगे चन्नी, कैबिनेट की बैठक में हो सकता है ये फैसला

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार को पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM charanjeet singh channi) ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, आज पूरी कैबिनेट एक साथ इस्तीफा दे सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं, चन्नी भी अपने सीएम पद से आज इस्तीफा देंगे. जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की यह बैठक आज सुबह 11:30 बजे चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में होने जा रही है.

यह भी पढ़े – Assembly Election 2022 : बदल रहा UP और Punjab में इतिहास, जीत की ओर BJP, जानें दूसरे राज्यों का हाल

पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ गई हैं. रुझानों में अब तक 90 से भी ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी हैं. वहीं अब दिल्ली के मुख़्यमंत्री और AAP के संयोजक Arvind Kejriwal ने इंक़लाबी जीत के लिए पंजाब के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को बधाई भी दी.

यह भी पढ़े – सपा की साइकिल ने नहीं पकड़ी रफ्तार, पर अखिलेश ने 28 हजार वोटों से बनाई बढ़त

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि, “पंजाब वालों तुमने कमाल कर दिया। आज जो पंजाब के नतीजे आये हैं वो बहुत बड़ा इंकलाब हैं. चन्नी साहब हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए ये बहुत बड़ा इंकलाब हैं. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने कहा था आजादी मिलने के बाद हमने सिस्टम नहीं बदला। बस सरकार बदली। उन्होंने आरोप लगाए कि लोगों को जाना बूझकर गरीब रखा गया जबकि हमने ईमानदार राजनीती की शुरुआत की.”