PM मोदी से मिलेंगे CM हिमंत, असम-मिजोरम विवाद पर होगी चर्चा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 8, 2021

गुवाहाटी। असम-मिजोरम पर सीमा विवाद अभी भी जारी है हालांकि अब विवाद को काबू कर लिया गया है लेकिन विवाद ख़त्म नहीं हुआ है। जिसके चलते अब मिजोरम के साथ जारी सीमा विवाद को मद्देनजर रखते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि, इस मुलाकात के दौरान सरमा के साथ राज्य के भाजपा सांसद भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि, पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों के बीच 26 जुलाई को उनकी सीमा पर हुई झड़प में असम के छह पुलिस कर्मी मारे गये थे और कछार के पुलिस अधीक्षक सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गये थे। वहीं इस घटना के बाद दोनों राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने अंतर-राज्यीय सीमा पर स्थिति सामान्य करने के लिए बीते पांच अगस्त को बैठक कर दशकों पुराने सीमा विवाद का टिकाऊ हल तलाशने और वाहनों का अंतर-राज्यीय आवागमन बहाल करने और तनाव घटाने के लिए टकराव वाले इलाकों से अपने-अपने पुलिस बलों को दूर रखने सहित अन्य उपाय करने के लिए सहमति जताई थी।

बता दें कि, एक दिन पहले ही यानि शनिवार को असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल और परिमल सुक्लाबैद्य ने कछार जिले के लैलापुर स्थित मिजोरम से लगती सीमा का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मिजोरम की आर्थिक नाकेबंदी खत्म कर वाहनों को पड़ोसी राज्य में जाने देने का आग्रह किया था। वहीं, जब मंत्री ट्रक संघ के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे तभी नाराज जनता ने वहां पथराव शुरू कर दिया और वहां फंसे दो ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही इस घटना की जानकारी मिलते ही कछार की पुलिस अधीक्षक रमणदीप कौर सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाया।