दिल्ली समेत इन राज्यों में आज गरज सकते है बादल, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 21, 2021
Heavy rain

नई दिल्ली: चक्रवात तूफ़ान की वजह से देशभर के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि तूफ़ान तो शांत हो गया है लेकिन, मानसून का महीना कुछ राज्यों में जल्दी आ गया है. इसका असर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित दिल्ली-एनसीआर पर भी देखने को मिला है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ अन्‍य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है. दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान 20-30 किमी/घंटा की गति से हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, रोहतक, सिवानी, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, गन्नौर, फतेहाबाद, बरवाला, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, गोहाना, खरखोदा, आदमपुर, हिसार, हांसी, महम और हरियाणा के अन्‍य इलाकों में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान टाउते के चलते हरियाणा के कई हिस्‍सों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने हरियाणा के अनेक जिलों में शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है.