हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मची तबाही, अब तक दो लोगों की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 13, 2021

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश ने काफी कहर मचाया हुआ है. तेज बारिश की वजह से भूस्खलन की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, इसकी चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोग लापता हैं. हालांकि, ये लोग मलबे में दफन हुए हैं. ऐसे में इनके जिंदा बचने की उम्मीदें काफी कम हैं. भूस्खलन की चपेट में 6 घर आ गए थे. एक महिला का शव बरामद हुआ है. यहां से पांच लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और रेवेन्‍यू विभाग के अनुसार, चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. हालांकि, देर रात एक बच्ची को भी मलबे से जिंदा निकाला गया. डीसी और एसपी कांगड़ा ने भी मौके का मुआयना किया है. वह दो किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे, क्योंकि सड़क पर बना पुल भी बह गया है.

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि “बोह इलाके में बादल फटा है. यहां भारी भूस्खलन हुआ है. चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. एक महिला का शव मिला है. 9 से 10 लोग मलबे में दबे हैं. उनके बचने की उम्मीद काफी कम है. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे और कहां भारी भूस्खलन हुआ है.”