Govinda से मिलकर आए करीबी दोस्त? पहलाज निहलानी बोले, गोली पैर में लगी है…

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 2, 2024

उनकी हेल्थ को लेकर गोविंदा के करीबी दोस्त ने भ्रम फैलाने वाले लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि गोविंदा की सेहत अब बेहतर है। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के साथ हादसा हो गया। गोविंदा के पैर में गलती से उन्हीं से गोली लग गई थी, जिसके बाद उनकी हेल्थ को लेकर उनके फैंस काफी चिंता में हैं।

मंगलवार को ही पहलाज निहलानी ने गोविंदा से मुलाकात की थी, जब वो आईसीयू में भर्ती थे। निहलानी ने बताया था कि गोविंदा पहले की ही तरह स्वस्थ हो रहे हैं और उम्मीद जताई थी कि वो एक या दो दिन में अस्पताल से घर लौट आएंगे।

Govinda से मिलकर आए करीबी दोस्त? पहलाज निहलानी बोले, गोली पैर में लगी है...

निहलानी ने कहा कि ‘मैंने उन्हें अस्पताल में देखा। वो पूरी तरह से सामान्य थे और खुश दिख रहे थे। वो जल्द ही घर लौटेंगे।’