‘कोविडशिल्ड’ का टीका लगवाने वाले व्यक्ति का दावा, कहा- वैक्सीन से मस्तिष्क में हो रहा प्रभाव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 29, 2020

चेन्नई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के निपटने के लिए भारत में कोरोना वैक्सीन ‘कोविडशील्ड’ का ट्रायल अंतिम चरण पर चल रहा है। वही, वैक्सीन के साइड इफेक्ट की खबरें सामने आ रही है। दरअसल, वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लेने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वैक्सीन लेने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट होने लगे हैं।


बता दे कि, वैक्सीन लेने के बाद उनके दिमाग में बुरा असर होने लगा है। व्यक्ति ने सीरम इंस्टीट्यूट सहित अन्य संस्थानों को नोटिस भेजकर पांच करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। साथ ही, ट्रायल पर भी रोक लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि, इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने तैयार किया है।

वही, कोविडशिल्ड का ट्रायल लेने वाले व्यक्ति ने दावा किया है कि, मैंने एक अक्टूबर को टीका लगवाया था। इसके बाद से उसे तीव्र मस्तिष्क विकृति, मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली क्षति अथवा रोग का सामना करना पड़ा है। इसके बाद जब उसने जांच करवाई तो इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी सेहत को टीका परीक्षण से नुकसान हुआ है।

उसने कहा कि, सभी जांचों से यह साफ हो गया है कि उसके स्वास्थ्य में आई समस्याओं का कारण वैक्सीन ही है। साथ ही नोटिस में कहा गया है कि, वैक्सीन लेने के बाद व्यक्ति ट्रॉमा में चला गया, जिससे साफ होता है कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं है और सभी हिस्सेदार उन प्रभावों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं जो उक्त व्यक्ति पर दिखे हैं।