वकील की इस गलती पर भड़के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, बोले ‘जाकर वेबसाइट चेक करो’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 22, 2024

मंगलवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ वे वकील की ओर से जस्टिस ऋषिकेश रॉय का गलत नाम लिए जाने से खफा थे। अपने फैसलों के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ चर्चित रहे हैं।


सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की पहल पर न्याय की देवी की आंखों से पट्टी खोली गई। ये एक ऐतिहासिक कदम रहा। उनका कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 को खत्म हो रहा है। उनके बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। अपना कार्यकाल पूर्ण होने से पहले सीजेआई एक वकील पर भड़कते हुए नजर आए।

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को सीजेआई ने वकील से यहां तक कह दिया- जाकर वेबसाइट चेक करो। दरअसल, किसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही थी। एक वकील ने बहस के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय को ‘जस्टिस ऋषिकेश मुखर्जी’ कह दिया। एक मामले के बारे में बताते हुए वकील ने कहा- ”यह मामला न्यायमूर्ति ऋषिकेश मुखर्जी के समक्ष था।” जब सीजेआई चंद्रचूड़ ने ये सुना तो उन्होंने तुरंत वकील को टोका।