joshimath landslide: तबाही की ओर बढ़ रहा शहर, आज से प्रशासन ढहाएगा असुरक्षित घर, सबसे पहले गिरेंगे ये दो होटल

pallavi_sharma
Updated:
joshimath landslide: तबाही की ओर बढ़ रहा शहर, आज से प्रशासन ढहाएगा असुरक्षित घर, सबसे पहले गिरेंगे ये दो होटल

joshimath: जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते असुरक्षित हो चुके भवनों को गिराने का अभियान आज मंगलवार से शुरू होगा। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने असुरक्षित भवनों को गिराने के निर्देश दिए हैं।  इस अभियान के तहत उन होटल्स, घर और भवनों को ढहाया जाएगा, जिन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक होटल मलारी इन और माउंट व्यू में दरारें आ गई हैं. इन्हें आज ढहा दिया जाएगा।