बीजेपी में टिकटों पर मंथन, मोदी की ही चलेगी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 13, 2022

यूपी चुनाव के साथ ही अन्य चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। इधर गुरूवार को यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकटांे पर मंथन किया। टिकट वितरण के मामले में आयोजित बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। इससे यह माना जा रहा है कि विशेषकर यूपी की चुनावी सियासत में मोदी की चलने वाली है।

बता दें कि चार राज्यों में होने वाले चुनावों में देशभर की सबसे अधिक यदि नजर है तो वह यूपी व पंजाब पर ही है। बुधवार को दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में टिकट बंटवारे को लेकर दिन भर में मीटिंग चली थी और अब एक बार फिर से बैठक हो रही है। इसी मीटिंग में वर्चुअल तौर पर पीएम मोदी शामिल हुए। प्रधानमंत्री के अलावा डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी ऑनलाइन ही जुड़े। इन नेताओं के अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा मुख्यालय में ही मौजूद थे।

योगी आदित्यनाथ चुनाव में उतरेंगे या नहीं

मीटिंग में जिन अहम मुद्दों पर बात हुई, उनमें से एक यह भी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव में उतरेंगे या नहीं। इसके अलावा वह अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे या फिर मथुरा से, इसे लेकर भी चर्चा चल रही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पार्टी में सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनावी समर में उतारने पर सहमति बनती दिख रही है। आदित्यनाथ यदि चुनावी समर में उतरते हैं तो यह उनका पहला विधानसभा इलेक्शन होगा। वह 5 बार गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं और सीएम बनने के बाद ही उन्होंने वहां से इस्तीफा दिया था। इसके बाद विधान परिषद सदस्य के तौर पर चुने गए थे।