चीन को लगेगा बड़ा झटका, अब भारत में टाटा ग्रुप बनायेगा मोबाइल के सभी पार्ट्स

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 5, 2020

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस पहले सुपर एप के जरिए ऑनलाइन ग्रासरी कारोबार में उतरने की योजना बनाई थी। जिसके बाद अब टाटा ग्रुप ने मोबाइल के पार्ट्स बनाने के लिए भी अपनी कमर कस ली है। टाटा ग्रुप तमिलनाडु में इसके लिए नया प्लांट लगाने जा रहा है। बता दे कि, मोदी सरकार ने आत्ममिर्भर योजना के तहत मोबाइल हेंडसेट निर्माताओं को भारत में निर्माण करने पीएलआई की घोषणा की है। इसी कड़ी में कई कंपनियों ने भारत में निर्माण करने की पेशकश की है। हालांकि अभी तक मोबाइल के पार्ट्स बनाने के लिए कोई आगे नहीं आया है।


लेकिन अब टाटा की इस योजना से भारत में इसका कारोबार तो बढ़ेगा ही साथ ही चीन को भी बड़ा झटका लगेगा। अभी बहुत बड़ी मात्रा में चीन से ही मोबाइल के पार्ट्स भारत में आते हैं।

कंपनी ने यह प्रोजेक्ट लगभग 1.5 अरब डॉलर का हो सकता है। वही एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1.5 अरब डॉलर लोन लेने की तैयारी में है। इनमें से 75 करोड़ से एक अरब डॉलर की राशि एक्टर्नल कमर्शियल बौरोइंग के जरिए जुटाई जाएगी। अभी नए प्लांट और कंपनी के लिए सीईओ की भी तलाश की जा रही है।

बता दे कि, एयर एशिया भारत में टाटा संस के साथ अपना कारोबार चलाती है। इसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी की है और एयर एशिया के 49 फीसदी का हिस्सेदार है। कंपनी ने पिछले महीने ही जापान में अपना कारोबार बंद कर दिया था। वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा संस एयर एशिया इंडिया में बाकी हिस्सेदारी खरीदने की बात कर रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि, टाटा संस एयर एशिया में 100 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकती है।