चीन ने अब डेपसांग में बढ़ाई गतिविधि, बातचीत का दौर अब भी जारी

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। चीन की और से भारतीय सीमा पर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत का दौर तो चल ही रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ चीन अब चीन ने डेपसांग समतल क्षेत्र और दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में गतिविधियों तेज कर दी है। इस पर भारत की और से चीन से बातचीत की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के साथ चल रही बातचीत पर भारत की ओर से चीन से कहा कि एक सैन्य अभ्यास की आड़ में उन्होंने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैनिकों की बड़े पैमाने पर तैनाती के साथ भारी संख्या में युद्ध-सामग्री तैयार किया था। कमर्शियल सैटेलाइट के माध्यम से जिसका पता लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि डेपसांग के मैदानी क्षेत्र और डीओबी सेक्टर में चीनी बिल्डअप और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी के मुद्दे पर भारत के पक्ष ने आपत्ति जताई है। भारत पक्ष ने चीनी सेना के पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 से भारत की सेना की गश्त में रुकावट पैदा करने का भी मुद्दा उठाया। बता दें कि 15 जून को हुई चीनी सैनिकों औैर भारतीय सैनिकों की झड़प के बाद से ही दोनों देशों में तनावपूर्ण माहौल है। ऐसे में चीन एक और भारत से बातचीत कर मसला सुलझाने पर अपनी राय दे रहा है तो वहीं वह सीमा के अन्य हिस्सों में अपनी हरकते चालू रखे हुए हैं। हालांकि भारतीय सेना भी चीन को मात देने के लिए अब तैयार है।