मुख्यमंत्री योगी मंच पर दे रहे थे भाषण, पीछे सुरक्षाकर्मी अचानक गश खाकर गिरा, वीडियो हो रहा वायरल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 3, 2024

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो सुर्खिया बटोर रहा है। यह घटना उत्तरप्रदेश की पीलीभीत की है, जंहा सीएम योगी चुनाव प्रसार के लिए गए थे। इस वायरल वीडियो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर भाषण देते हुए नज़र आ रहे है, और उनके आस पास उनकी सुरक्षा के लिए उनके सुरक्षा कर्मी मौजूद है।

उनमे से एक सुरक्षा कर्मी को चक्कर आ जाता है, और वह मंच पर ही गिरने लगता है, इसी बीच उसके पास मौजूद दूसरा सुरक्षा कर्मी उसे पकड़ लेता है। योगी आदित्य नाथ वही भाषण दे रहे होते है, किन्तु ध्यान मग्नता के कारण वे इस घटना पर ध्यान नहीं दे पाते, और इस मामले को बड़ी ही संजीदगी के साथ संभाल लिया जाता है।