मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, लखनऊ में केस दर्ज, जांच में जुटी ATS समेत सभी एजेंसियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक बयान दिया था कि मैं माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और भी ऐसे कई बयान है जिनको लेकर CM योगी आदित्यनाथ चर्चाओं का विषय बने रहते है।

अब एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, लखनऊ में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह धमकी रिहान नाम के शख्स ने डायल 112 के वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर दी। इस मैसेज में लिखा था, सीएम योगी को मार दूंगा जल्दी ही।

जानकारी के मुताबिक, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धमकी को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। व्हाट्सएप के ज़रिए डायल 112 को ये धमकी भरा मैसेज दिया गया है। जिसके बाद यूपी ATS समेत सभी एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, लखनऊ में केस दर्ज, जांच में जुटी ATS समेत सभी एजेंसियां

Also Read – शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, बिजली लाइनमैन को मिलेगा 1000 रुपये भत्‍ता, देखें लिस्ट

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी। अब योगी आदित्यनाथ को धमकी मिलने के बाद आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।