CM शिवराज ने दी रंग पंचमी की बधाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 1, 2021

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को रंग पंचमी पर्व की बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में होली के बाद रंग पंचमी पर्व मनाने की परंपरा है। जिस तरह नागरिकों ने कोरोना से बचाव की सावधानियों के साथ होली पर्व मनाया, उसी तरह रंग पंचमी और अन्य त्यौहार भी मनाये जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवार स्तर पर ही रंग पंचमी मनाने की अपील की है। यह त्यौहार समूह में अथवा भीड़ एकत्र कर मनाने से संक्रमण फैल सकता है। सामूहिक तौर पर त्यौहार न मनाए जाएँ, यह सभी के हित में है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आने वाले अन्य त्यौहारों में भी कुछ समय ऐसी सावधानियाँ रखी जाना आवश्यक है।