शिवराज का कल दिल्ली दौरा, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 29, 2021

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल दिल्ली दौरे पर निकलेंगे। बताया जा रहा है यह उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है और इस दौरान शिवराज सिंह कल शाम प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे है इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।


आपको बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज देवारण्य योजना के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे साथ ही मुख्यमंत्री प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। कैम्पा निधि और डीएमएफ फंड का विकास कार्यो में कैसे बेहतर उपयोग हो, इस विषय पर चर्चा और प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

फसलों के उपार्जन, विविधीकरण और कृषि में नवाचार , डिजिटल हेल्थ कार्ड के संबंध में भी प्रधानमंत्री से करेंगे चर्चा। आज स्वीकृत हुई नीमच रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण के संबंध में प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे।