दिल्ली के बाद अब बंगाल का रुख करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 25 अप्रैल को CM ममता बनर्जी से मुलाकात

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 23, 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के साथ भी मिलने पहुंचे। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और जेडी (एस) के नेता कुमारस्वामी भी ममता बनर्जी से मिलन चुके है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपोर्ट्स, नीतीश और ममता की मुलाकात हावड़ा जिले में पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय नबन्ना मुलाक़ात करेंगे। वहीं राजनीतिक विशषज्ञों की मानें तो लोकसभा चुनाव की तैयारियों सभी नेता विपक्ष एकजुट होकर पिछले कुछ महीनों में लगातार मुलाकात कर रहे हैं। जिसके बाद अब नीतीश कुमार के बंगाल दौरे से विरोधी दल की एकता को और मजबूती देने की कोशिश की जाएगी।

Also Read : संजय राउत ने किया बड़ा दावा, अगले 15-20 दिन में गिर जाएगी शिंदे-फडणवीस की सरकार

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर एक बैठक की थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे। इस मुलाकात के बाद खड़गे ने कहा था कि सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने को लेकर सहमति बनी है और भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले समान विचाराधारा वाली और पार्टियों को एक साथ लाया जाएगा। अब इसके साथ ही देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा से पहले मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में चुनावों में विपक्ष किस तरह से प्रदर्शन कर पाता है।