Indore News : जल भरकर मुख्यमंत्री ने किया केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 11, 2024

Indore News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कुशा भाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल भोपाल में केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा तथा श्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री श्री श्री करणसिंह वर्मा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट भी विशेष रूप से मौजूद थे।



इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न पदों पर नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। संबंधित गाँवों में 11 मार्च से 13 मार्च तक जल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के 17 जिलों के संभावित 3 हजार 614 लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम का इंदौर जिले में अनेक जगह सीधा प्रसारण दिखाया गया।

इंदौर में यह कार्यक्रम सांसद श्री शंकर लालवानी की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री लालवानी ने जिले के नवनियुक्त 74 पटवारियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने उनके भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोशन राय भी मौजूद थे। बताया गया कि सभी संभावित लाभान्वित ग्रामों में मुख्य मार्गों पर कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामवासी शामिल होंगे, जिनमें गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, किसान, महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं भी होंगे।

इन गाँवों में केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती -कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना के महत्व तथा जल की आवश्यकता पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक, भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुति एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही इन गाँवों के स्कूलों में जल पर केंद्रित चित्रकला, निबंध, खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। इन गाँवों में जल पर आधारित दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। इन सभी गांवों में चलित वाहनों के माध्यम से परियोजना के लाभ एवं जल के महत्व पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रमों में स्व सहायता समूह, स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।