मुख्यमंत्री ने निलंबित खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बहाल करने के दिए निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 25, 2020
shivraj

इंदौर 25 सितंबर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत इंदौर भ्रमण के संदर्भ में निलंबित किए गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बहाल करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए है। निर्देशों के पालन के क्रम में कलेक्टर मनीष सिंह ने निलंबित किए गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी को बहाल कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनके संज्ञान में आया कि उन्हें इंदौर प्रवास के दौरान उपलब्ध कराए गए खाने में रोटियाँ ठंडी होने के कारण संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी को पदीय कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए निलंबित किया गया था। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि वे एक साधारण इंसान हैं। उन्हें सूखी रोटियां खाने में भी कोई गुरेज़ नहीं है ऐसे में केवल उनके खाने के कारण किसी अधिकारी पर कार्यवाही हो यह उन्हें उचित नहीं लगता। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि ज़िलों में भ्रमण के दौरान अगर उन्हें कोई तक़लीफ़ भी होती है तो वे इसे अपने दिल में नहीं लेते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी अधिकारी कर्मचारियों से आम जनता के प्रति समर्पित भाव से काम करते हुए पूर्ण मनोयोग से शासकीय सेवा का आह्वान किया है

मुख्यमंत्री ने निलंबित खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बहाल करने के दिए निर्देश