उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से कहा- 2 तारीख़ को इनवेस्टर समिट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 23, 2024

इसमें उज्जैन के अलावा अन्य कई सारे जिले, इंदौर, भोपाल में अलग-अलग क्षेत्र में उद्योग के लोकार्पण की तारीख़ हम तय कर रहे हैं।

अलग-अलग उद्योगपतियों के प्रस्ताव अभी हमें मिल रहे हैं, उन्हें फाइनल कर रहे हैं।

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से कहा- 2 तारीख़ को इनवेस्टर समिट

इनवेस्टर समिट का ये प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम है।

प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लोकार्पण/भूमिपूजन के कार्य होंगे.

समय की कमी होने के कारण वहाँ के जनप्रतिनिधि को जोड़कर…वो वहाँ बैठेंगे और हम यहाँ से चर्चा करके, पूरा आयोजन कर प्रदेश का समग्र स्तरीय कार्यक्रम कर रहे हैं।

अब तक के जितने आयोजन हुए, उनसे अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम के पीछे का भाव ये हैं कि हम केवल MOU नहीं करेंगे, मौक़े पर ही उसका आकार-साकार रूप लेता दिखाई दें या तो लोकार्पण होगा या भूमि पूजन होगा।

उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसे उद्योग व्यापार के माध्यम से प्रदेश की छवि और अच्छी बने।

इन्वेस्टर समिट में ज्यादा से ज्यादा लोग आए। लोगों के आने के आधार पर प्रदेश की इकोनॉमिक ग्रोथ हो।