छत्तीसगढ़ : रमन सिंह संभालेंगे स्पीकर की कुर्सी, अरुण साव और विजय शर्मा बने डिप्टी सीएम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 10, 2023

Chhattisgarh : हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है। भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद से ही तीनों राज्यों में सीएम के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही थी।


हालांकि इन चर्चाओं पर थोड़ा विराम लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को चेहरा बनाया है।

वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह विधानसभा स्पीकर होंगे। इसके अलावा राज्य में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे। अरूण साव और विजय शर्मा दोनों डिप्टी सीएम होंगे।