छत्तीसगढ़: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, कार ने कई लोगों को कुचला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 15, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में आज एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ गई। बता दें कि, इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए और 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। वही इस दुर्घटना के बाद का पूरे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई। गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की जमकर पिटाई की।

ALSO READ: विजय दशमी पर PM मोदी ने 7 नई रक्षा कंपनियों का किया उद्घाटन

बता दें कि, इस घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश है और लोगों ने शहर को बंद कर रखा है साथ ही पत्थलगांव थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार लोगों को पीछे से आकर कुचलते हुए दिख रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार से गाड़ी जुलूस में चल रहे लोगों की तरफ पीछे से अचानक आ गई। वहीं बता दें कि मरने वाले युवक की पहचान गौरव अग्रवाल के नाम से हुई है।

इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं। लोगों को आरोप है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था। हालांकि, पत्थलगांव के एसडीओपी ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है।

जशपुर के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना में एक की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। साथ ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जेम्स मिंज ने बताया कि अस्पताल में एक शव को लाया गया था, जबकि अन्य घायल थे। घायलों में से दो को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।