छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल को मारे गए कोड़े, जानिए क्या है माजरा ?

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 15, 2020

रायपुर : देश-दुनिया में कल धूमधाम के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया गया. वहीं आज गोवर्धन पूजा का त्यौहार देश मना रहा है. देश के कोने-कोने में यह पर्व काफी मशहूर है. बता दें कि गोवर्धन पूजा को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिलती है.


गोवर्धन पूजा के विशेष अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी परंपरा का निर्वहन किया. सीएम बघेल इसके लिए आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी में पहुंचें थे और उन्होंने यहां पर सांटा का प्रहार झेलकर इस त्यौहार से जुड़ी इस परंपरा को पूरा किया.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री लोगों की खुशहाली के लिए हर साल गोवर्धन पूजा के विशेष अवसर पर कोड़े की पिटाई सहते हैं. इसी कड़ी में आज सीएम बघेल ने भी अपने शरीर पर सांटा का प्रहार झेला. सीएम ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर भी साझा की. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि, ”हमेशा की तरह इस बार भी आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई. यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है.”

बता दें कि हर साल यहां पर सीएम को बुजुर्ग भरोसा ठाकुर कोड़े मारते थे, हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो सका. बुजुर्ग भरोसा ठाकुर का हाल ही में निधन हो गया था. ऐसी में यह परंपरा उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने पूरी की और उन्होंने सीएम बघेल के हाथों पर एक के बाद एक कई कोड़े बरसाए.