छत्तीसगढ़: IPS जीपी सिंह के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 10 ठिकानों पर छापेमारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 1, 2021

रायपुर: भारतीय पुलिस सेवा के 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आईपीएस के दस ठिकानों पर आज सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई कर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, जीपी सिंह के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.

एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ के पुलिस और प्रशासनिक दफ्तरों में हड़कंप मच गया ह. इस खबर के बाद सियासी, प्रशासन और पुलिस महकमे में कई तरह की चर्चाएं चल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएस जीपी सिंह छत्तीसगढ़ में कई रेंज के आईजी, एसपी और अन्य महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. इसके पहले वे मध्यप्रदेश में भी कई जिलों के एसपी रह चुके हैं.