Chhath Puja : छठ पूजा के आयोजन पर इस साल भी रोक, घरों में ही मनाना पड़ेगा त्योहार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 30, 2021
Chhath Puja 2021

Chhath Puja : द‍िल्‍ली में कोरोना से सुधरते हालातों के बीच अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने त्योहारों को लेकर आयोजन की अनुमति तो दे दी है लेकिन इस साल छठ पूजा को सार्वजनिक रूप से मानाने की और आयोजन पर पप्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि इस साल भी लोगों को छठ पूजा अपने घरों में ही रह कर मनानी होगी। कोरोना को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक, डीडीएम के सीईओ और द‍िल्‍ली के मुख्‍य सच‍िव व‍िजय कुमार देव की ओर से जारी क‍िए गए आदेशों के अनुसार द‍िल्‍ली में सार्वजन‍िक तौर पर या फिर पब्‍ल‍िक ग्राउंड, नदी या घाट और मंद‍िर आद‍ि में छठ पूजा समारोह का आयोजन नहीं होगा। इसके साथ ही लोगों का ये भी सलाह दी गई है क‍ि वह आस्‍था के इस पर्व को अपने घरों में रहकर ही मनाएं।

बता दे, दशहरा और दुर्गा पूजा समारोह के आयोजन की अनुमति भी कई सख्‍त द‍िशान‍िर्देशों का अनुपालन करते हुए ही दी गई है। बताया गया है कि इन आयोजन स्‍थलों पर कुल सीटों से ज्‍यादा भीड़ एकत्र नहीं हो इस लिए सख्‍ता द‍िशान‍िर्देश डीडीएमए की ओर से आयोजनकर्ताओं को द‍िए गए हैं। दरअसल, बीते दिन उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) की मीटिंग में यह फैसले ल‍िए गए थे।