इंदौर की चार्वी ने बेहद कम उम्र में लिखी इकोनॉमिक्स पर बुक, इस लिंक से कर सकते है आप आर्डर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 10, 2021

इंदौर: इंदौर की एक होनहार छात्र जो सिर्फ 17 साल की है उसने लॉकडाउन में इकोनॉमिक्स पर एक बेहतरीन बुक लिखी है। ये बुक उन सभी के लिए है जो इस विषय को नहीं जानते हैं। आपको बता दे, इस छात्रा का नाम चार्वी शुक्ला है। वह डेली कॉलेज की स्टूडेंट है। वह अभी 12 क्लास में है। उन्होंने लॉकडाउन में इस उम्र में जब दुनिया के टीन एजर्स सोशल मीडिया और सेल्फ़ीटाइटिस की गिरफ्त में फसे हुए हैं, एक ऐसी किताब एक ऐसे विषय पर लिखि है, जो आपको अचंभित और गर्वित दोनों करती है।

बता दे, एसेंशियल इकोनॉमिक्स फ़ॉर नॉन इकोनॉमिस्ट्स नाम की ये किताब उन लोगों के लिए लिखी गई है जो कॉमर्स बैकग्राउंड से तो नही पर रोज़मर्रा की ज़िंदगी , बिज़नेस, कामकाज में उनके लिए इकोनॉमिक्स शामिल है जैसे गृहणी, स्टूडेंट्स, इंटरप्रेन्योर्स आदि। इस बेहद टेक्निकल विषय को चार्वी ने बेहद सरल, सहज तरीके से लिखा है। ये बुक हर किसी को समझ आ जाएगी। साथ ही हर एक विषय के साथ उसका खुदके द्वारा बनाया हुआ ग्राफिक/ इलस्ट्रेशन है जो उसे समझने मे मदद करता है।

इसके अलावा ये एक अनुभवी लोगों द्वारा पढ़ने वाले कि समझ में सरलता से समझने की कोशिश की गई है। ऐसा लगता नहीं है कि ये चार्वी की पहली किताब है। बता दू कि चार्वी के पिता IAS ऑफिसर चंद्रमौली शुक्ला जी है। चार्वी, बेहद संजीदा, शोर और चमक से दूर रहने वाली व्यक्तित्व हैं। उन्होंने अपना फ़ोटो भी इस किताब पर नही लगाया क्योंकि वे विषय पर अधिक फोकस रखना चाहती है। ऐसे बच्चे निश्चित ही बेहतर दुनिया की आस जगाते हैं

आप चार्वी की इस किताब को ऑर्डर कर सकते हैं इस लिंक से , यह शानदार बुक आपके कलेक्शन का हिस्सा होना ही चाहिए।

Essential Economics for Non-Economists https://www.amazon.in/dp/1637147309/ref=cm_sw_r_wa_api_fabc_71726A7QD4NH1NQ7NKXF