Char Dham Yatra : केदारनाथ पहुंची रिकॉर्डतोड़ भीड़, डेली लिमिट से तीन गुना ज्यादा पहुंचे भक्त

Char Dham Yatra : केदारनाथ (Kedarnath) के कपाट 6 मई की सुबह 6.15 बजे खोल दिए गए है। यहां कपाट खुलने से पहले ही भक्तों का तांता लगा हुआ दिखाई दिया। चार धाम की यात्रा शुरू करने से पहले ही सरकार ने यहां आने वाले भक्तों की लिमिट तय कर दी थी। लेकिन यहां कपाट खुलते ही भक्तों की लिमिट से ज्यादा भीड़ देखने को मिली।

Must Read : तिरुपति बालाजी का नोटों से किया गया अद्भुत श्रृंगार, मंदिर के ये रहस्य कर देंगे हैरान

Char Dham Yatra : केदारनाथ पहुंची रिकॉर्डतोड़ भीड़, डेली लिमिट से तीन गुना ज्यादा पहुंचे भक्त

Char Dham Yatra : केदारनाथ पहुंची रिकॉर्डतोड़ भीड़, डेली लिमिट से तीन गुना ज्यादा पहुंचे भक्त

बताया जा रहा है कि आज सुबह कपाट खुलने से पहले ही केदारनाथ में 12,000 यात्री यहां पहुंच गए जबकि यहां आने वाले भक्तों की लिमिट 10 हजार तय की गई थी। इतनी भीड़ होने की वजह से केदारनाथ धाम में और यहां के आसपास के इलाकों में काफी ज्यादा भीड़ की वजह से अफरातफरी मच गई। यहां रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Char Dham Yatra : केदारनाथ पहुंची रिकॉर्डतोड़ भीड़, डेली लिमिट से तीन गुना ज्यादा पहुंचे भक्त

जानकारी के मुताबिक, 3 मई को चार धाम यात्रा की शुरुआत होते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा था कि ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई, भक्तों की संख्या को देखते हुए आगे इस पर कोई फैसला होगा। गौरतलब है कि अभी तक केदारनाथ में सिर्फ 8 हजार लोगों के ही ठहरने की व्यवस्था है। इससे ज्यादा लोग यहां नहीं रुक सकते हैं। लेकिन यहां टेंट लगा कर और जैसे तैसे लोग रह लेते है। लेकिन अभी भीड़ को देखते हुए टेंट की अस्थायी व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है।