MP

वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में अफरा-तफरी, यात्री प्लेन से कूदने लगें, टॉयलेट में लिखा था बम

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 28, 2024

आज सुबह दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा उपाय किए गए। विमान को पूरी तरह से सुरक्षा जांच के लिए तुरंत एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। स्थिति को सुरक्षित तरीके से संभालने के लिए विमानन सुरक्षा और बम निरोधक दल फिलहाल मौके पर मौजूद हैं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, “आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली। त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) मौके पर पहुंचे।” दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, “सभी यात्री सुरक्षित हैं और फ्लाइट की विस्तृत जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को बिना किसी घटना के आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाल लिया गया।”

फ्लाइट में बम मिलने की खबर: फ्लाइट के बाथरूम में टिशू पेपर पर लिखा बम मिला। इसके बाद जान शुरू की गई। मैसेज में लिखा था, ’30 मिनट में बम धमाका’ यह संदेश पायलट ने फ्लाइट 6E2211 में देखा था। जहाज पर कुल 176 यात्री सवार थे, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे।