Chaitra Navratri 2022: आज से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू, बड़ी संख्या में वैष्णों देवी मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 2, 2022

आज यानी शनिवार को देशभर में हिंदू नववर्ष का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं साथ ही, चैत्र नवरात्रि पावन पर्व भी मनाया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कटरा के वैष्णों देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच गए हैं. आज इस पावन पर्व पर ज्यादा से ज्यादा वैष्णों देवी की पूजा करने जम्मू-कश्मीर के कटरा में प्रवेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े – सीएम शिवराज का ऐलान, मध्यप्रदेश में होगी 5000 पुलिस जवानों की भर्ती

चैत्र नवरात्र (Navratri) शुरू हो रहे हैं जो कि 11 अप्रैल तक चलेंगे. चैत्र नवरात्रि का त्यौहार पूरे नौ दिनों तक मनाया जाता हैं। इस पर्व को सबसे ज्यादा पावन पर्व माना जाता है। हिन्दू धर्म में इस चैत्र नवरात्रि का काफी महत्व है. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना से की जाती है. ज्योतिषों के मुताबिक, इस साल चैत्र नवरात्र पूरे नौ दिन मनाई जाएगी. क्योंकि इस बार किसी भी तिथि का क्षय नहीं है. दरअसल, तिथि का कम होगा अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए इस बार की नवरात्रि ख़ास मानी जाएगी.

यह भी पढ़े – Petrol Price Hike: महंगाई का झटका, दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

जैसा की आप सभी जानते है नवरात्रि में मां नव दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. भारतवर्ष में नवरात्रि को विशेष रूप से मां दुर्गा की आराधना का सबसे बड़ा पर्व माना गया है, जो 9 दिनों तक चलता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष 5 नवरात्रि आती हैं, जिनमें जहां चैत्र नवरात्रि और शरद नवरात्रि सबसे प्रमुख होती है, तो वहीं कई राज्यों में इन दोनों के अलावा क्रमशः पौष, आषाढ़ और माघ गुप्त नवरात्रि भी मनाई जाती हैं. ज्योतिषियों के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्र में कई शुभ बन रहे हैं.